


बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक युवक रेल की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा रेलवे फाटक से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। मिली जानकारी के मुताबिक नोखा पुलिस को आज सूचना मिली कि बीकानेर रेल फाटक से एक किलोमीटर दूर रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस के मुताबिक मृतक दुलदास साध है तथा वह जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के दूदावास का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि यह हादसा है या फिर आत्महत्या।