


बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वैलर की दुकान में आज सुबह अचानक आग गई। जिससे आसपास के क्षेत्र में हलचल मच गई। इस घटना से दुकान में रखा सामान व कागजात जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार जवाहर नगर स्थित पीराराम ज्वैलर्स में अलसुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। आस पडौस वालों को आग की जानकारी मिली तो उन्होंने थाने को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल अग्निशमन को बुलाया और आग पर काबू पाया गया। इस घटना में ज्वैलर्स शो रूम की छत्त, टीवी, सोने-चांदी का सामान,फर्नीचर व रिकार्ड रूम में रखा सामान जल गया। हालाकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह सामान कितने रूपये का था। किन्तु अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया है।