


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। बीकानेर दौरे पर आए पूर्व शिक्षा मंत्री व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का काफिला रोडवेज बस स्टैण्ड के पास पहुंचा तब भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अचानक काफिले के आगे आ गए और उनकी गाड़ी व बोनट के सामने खड़े होकर काले झंडे दिखाए। इस दौरान पुलिस ने इनको रोकने का प्रयास भी किया, किंतु मामला पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो गया। इसको लेकर पुलिस ने भगवान सिंह मेड़तिया, भाजयुमो अध्यक्ष वेद व्यास, जितेन्द्र सिंह भाटी सहित आठ-दस लोगों को गाड़ी में भी बैठाया है। काले झण्डे दिखाने व प्रदर्शन के दौरान रीट का पेपर कहां मिलेगा, नाथी का बाड़ा जैसे कई नारे लगाए गए।