


बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय एक जने ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि सर्वोदय बस्ती रोड स्थित मोरपंख भवन के पीछे अपने बाड़े में अनवर अली गुर्जर पुत्र सुलेमान ने आज सुबह फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिली है कि आर्थिक समस्याओं से परेशान अनवर ने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।