


बीकानेर। छोटे शहरों-कस्बों से आसपास के बड़े शहरों में रोजमर्रा काम के लिए या नौकरी पेशा व्यक्ति जो डेली अपडाउन करते है उनके लिए ये एमएसटी सबसे ज्यादा फायदेमंद रहती है। एमएसटी कार्ड के बनने से ऐसे पैसेंजरों को रोजाना ट्रेन में सफर के लिए डेली टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ती। उत्तर पश्चिम रेलवे ने अब राजस्थान में अलग-अलग रूटों पर चलने वाली 11 पैसेंजर ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) व्यवस्था शुरू की है। ये ट्रेने गंगानगर, चूरू, मेड़ता, मावली, सीकर रूट पर संचालित हो रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी रिपोर्ट के मुताबिक श्रीगंगानगर-भटिंडा के बीच चलने वाली 2 गाडिय़ों, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के बीच चलने वाली पैसेंजर, सादुलपुर-हनुमानगढ़, रतनगढ़-सरदारशहर के बीच चलने वाली 2 ट्रेनों, रतनगढ़-चूरू, मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड़ के बीच चलने वाली 2 ट्रेनों, मारवाड़-मावली और चूरू-सीकर के बीच चलने वाली गाडिय़ों में डेली अपडाउन करने वाले पैसेंजर्स के लिए एमएसटी की व्यवस्था कल से शुरू की है। इन 11 ट्रेनों में ये सुविधा शुरू करने के बाद अब राजस्थान में कुल 70 ट्रेनों में रेलवे ने ये सुविधा अब तक शुरू कर दी है।