


बीकानेर। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ एवं वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता अब 21 मार्च को आयोजित होगी। अध्यक्ष पंकज रामावत ने बताया कि रामावत समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता 6 मार्च को रेलवे ग्राउंड में आयोजित होने वाली थी वह अब 21 मार्च को आयोजित होगी। खेलमंत्री द्वारकाप्रसाद रामावत ने बताया कि रेलवे ग्राउंड में रेलवे की प्रतियोगिता के चलते रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता की तिथियों में बदलाव किया गया है। अब प्रतियोगिता 21 मार्च से 29 मार्च तक रेलवे ग्राउंड में ही आयोजित की जाएगी। सचिव राजेश रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता की तिथियों में हुए बदलाव की जानकारी सभी टीमों के प्रतिनिधि तक पहुंचाई जा रही है। प्रतियोगिता में 14 टीमों के बीच मुकाबलें होंगे। फाइनल मैच 29 मार्च को आयोजित होगा।