दीपिका को पीएचडी की उपाधि

Spread the love

बीकानेर। कम्प्यूटर साईंस और आईटी में दीपिका सक्सेना को आई आई एस विवि ने डायरेक्टर की उपाधि प्रदान की है। सक्सेना ने बीकानेर से बी टेक व तकनीकी विवि कोटा से अधिस्नातक उपाधि करने के बाद सिक्यूरिटी एनालीसिस ऑफ लाइनेक्स कन्टेनटर्स ओवर क्लाऊड कम्प्यूटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर विषय पर शोध कार्य पूरा किया है। इसके उपरांत आईआईएस यूनिवर्सिटी ने उन्हें पीएचडी की उपाधि से नवाजा। दीपिका आईजीएनपी के रिटायर्ड इंजी मनोज सक्सेना की पुत्री है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.