


बीकानेर। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां दो दिन पहले तेज अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी का दौर चला तो आज अल सुबह ही बीकानेर के आसपास के क्षेत्र में कोहरा छाया रहा। दो दिन पहले बीकानेर, जयपुर संभाग के जिलों में चली धूलभरी आंधी, ओले-बारिश के बाद अब 7 मार्च से प्रदेश में एक बार फिर नया वेदर सिस्टम बन रहा है। इसकी वजह से बीकानेर-कोटा संभाग के जिलों में 7-8 मार्च को मौसम में बदलाव दिखेगा। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 7 मार्च से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होगा। इसके असर से बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ और कोटा के संभाग के बारां, झालावाड़ और भीलवाड़ा एरिया में 7 व 8 मार्च को बादल छाने और गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन इलाकों में 30 किलोमीटर स्पीड से आंधी भी चल सकती है।