एयरफोर्स जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी

Airforce jawan shot himself with service rifle
Spread the love

नागौर। एयरफोर्स में एलएसी (लीडिंग एयरक्राफ्ट मेन) नागौर के महेश बुगालिया ने बुधवार को अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एलएसी (लीडिंग एयरक्राफ्ट मेन) बुगालिया चंडीगढ़ के सेक्टर 31 में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान उन्होंने सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर चंडीगढ़ पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। पुलिस का कहना है कि मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। लेकिन फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी चंडीगढ़ पहुंचे। अब शुक्रवार सुबह शव उनके पैतृक गांव नेणिया पहुंच गया है। जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया जा रहा है। चंडीगढ़ सेक्टर 31 थाने के एसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि राजस्थान में नागौर के नैणिया गांव निवासी महेश (24) पुत्र नंदाराम बुगालिया एयरफोर्स में एलएसी(लीडिंग एयरक्राफ्ट मेन) के पद पर कार्यरत थे। 5 साल से उनकी तैनाती चंडीगढ़ में थी। रोज की तरह बुधवार को भी एयरफोर्स के कैंपस में ही तैनात थे। वो चिनूक हेलिकॉप्टर की टेक्नीकल विंग में काम करते थे। बताया गया कि इस दौरान उन्होंने बुधवार सुबह खड़े होकर अपनी सर्विस राइफल से ठुड्डी पर गोली मार ली। फायर की आवाज सुनते ही स्टाफ के लोग दौड़े, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। एलएसी (लीडिंग एयरक्राफ्ट मेन) महेश बुगालिया अविवाहित थे। अप्रैल में ही उनकी सगाई हुई थी। फिलहाल शव के पोस्टमार्टम के बाद मृग दर्ज कर लिया गया है। वहीं एफएसएल और उच्च अधिकारियों से आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने ओपिनियन मांगा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.