


बीकानेर। जिले के देशनोक पुलिस ने आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक गाड़ी लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 10 मार्च को बिलणियासर निवासी मुकेशनाथ ने इस आशय का मामला थाने में दर्ज करवाया था। थानाधिकारी संजय सिंह राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तारी आरोपी सहदेव सिंह पुत्र कुंजबिहारी है। आरोपी झुंझुनूं हाल तिलकनगर बीकानेर निवासी है। रिपोर्ट के मुताबिक मुकेशनाथ के पास बोलेरो गाड़ी है। वह उसको किराए पर चलाता है। आरोप है कि 9 मार्च को वह और उसका भाई रामदास बोलेरो गाड़ी से जा रहे थे। बाडसर निवासी विक्रम सिंह व उसके दो साथी गाड़ी किराए पर लेकर बीकानेर से देशनोक आए। आरोप है कि रात को दस बजे मां करणी की ओरण में आरोपी उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल गाड़ी छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में सहदेवसिंह को गिरफ्तार कर बोलेरो गाड़ी बरामद की है।