


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। जिले के देशनोक रेलवे फाटक के पास आज सुबह लोक परिवहन की बस व ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 16 जने गंभीर घायल व अन्य घायलों के सामान्य चोटें आई है। जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भिड़ंत में दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मिली जानकारी के अनुसार देशनोक में बन रहे नए पुल के पास तेज गति से आ रही लोक परिवहन की बस व टे्रलर आमने-सामने भिड़ गए। जिससे बस के केबिन में बैठे करीब आधा दर्जन लोगों के चोट आई है। बस में केबिन के पीछे बैठे लोगों को जोर का झटका लगा लेकिन गंभीर चोटें नहीं आई। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को निजी वाहनों के जरिये पीबीएम अस्पताल भेजा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पीबीएम अस्पताल के कार्यवाहन अधीक्षक डॉ. गुजन सोनी भी ट्रोमा सेन्टर पहुंंच गये। अस्पताल में मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास, हरिकिशन राजपुरोहित, जितेन्द्र सिंह राजवी सहित अनेक समाजसेवी सेवाकार्य में जुट गए।