


बीकानेर। शादी के कई दिनों बाद तक नवविवाहित जोड़ों की मेंहदी तक नहीं उतरती है और पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बना रहता है। किंतु किस्मत भी क्या खेल है जो अलग-अलग रंग दिखाता है। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक नवविवाहित जोड़े की खुशियां महज 6 दिन में ही मातम में बदल गई। मोमासर गांव निवासी चुन्नीलाल का बेटा भगवानाराम (22) सोमवार को भागासर गांव की रोही स्थित खेत में गया। जहां वह काश्त कर रहा था। फसल को पानी पिलाने के लिए ट्यूबवैल चलाते समय करंट की चपेट में आने से वह अचे हो गया। इस हालात में परिजन उसको अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बता दें कि जिस घर में छह दिन पहले शहनाइयां बजी थी। उसी घर में नवविवाहित युवक की मौत हो जाने की वजह से खुशियां मातम में बदल गई।