


बीकानेर। मृत कर्मचारी के आश्रितों को नियुक्ति को लेकर राजस्थान रोडवेज ने अब वैवाहित पुत्री को अनुकम्पा नियुक्ति देने का निर्णय लिया है। पहले फेज पर जयपुर डिपो में पेंडिंग चल रहे 35 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। बाकी डिपो से भी डिटेल मंगवाने का काम शुरू कर दिया है। निगम संचालन मंडल ने प्रस्ताव पास कर अनुकंपा नियुक्ति के विनियमों में वैवाहिक पुत्री को नियुक्ति देने का प्रावधान करने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी, जिस पर राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त हो गई है। मृत कर्मचारी के आश्रितों में पत्नी, पुत्र, अविवाहित, विधवा या तलाकशुदा व अन्य आश्रित उपलब्ध नहीं होने पर विवाहित पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान किया गया है। राजस्थान रोडवेज के पीआरओ सुधीर भाटी ने बताया कि राजस्थान रोडवेज में 35 से ज्यादा मृत कर्मचारी के आश्रित के तौर पर उनकी विवाहित पुत्रियों ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया हुआ था। अनुकंपा नियुक्ति विनियमों में वैवाहिक पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान नहीं होने पर वैवाहिक पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए निगम संचालक मंडल में प्रस्ताव प्रस्तुत कर अनुमोदन करवाया गया है।