


बीकानेर। पाकिस्तान-ओमान से आ रहीं पश्चिमी हवाओं की वजह से ही राजस्थान में पारा तेजी से बढऩे लगा है। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी इलाके से आ रही गर्म हवाओं के कारण प्रदेश का तापमान तेजी से बढ़ा है। ये आगे भी एक-दो दिन और जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर और पाली जिलों में अगले दो दिन यानी 18 मार्च तक कहीं-कहीं तेज गर्म हवाएं चलने की संभावना है। इसके लिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं डूंगरपुर, सिरोही और टोंक जिलों में भी कहीं-कहीं धूलभरी गर्म हवाएं चल सकती हैं।