


बीकानेर। मृतक के बड़े भाई रामपुरा गली नम्बर 09 में रहने वाले सुल्तान सिंह राजपूत ने कोटगेट पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका छोटा भाई जेठू सिंह (40) पुत्र अमर सिंह टैक्सी चलाता था तथा वह उसी में ही रहता था। रिपोर्ट के मुताबिक जेठू सिंह शराब पीने का आदि था। रिपोर्ट के मुताबिक 18 मार्च को कुंज गेट के निकट शराब पीने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है।