


बीकानेर। बीकानेर में देर रात मरीज को छोडक़र सरदारशहर जा रही 108 एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे एम्बुलेंस में सवार दो जने घायल हो गए जिसमें से एक को बीकानेर रैफर किया गया। यह हादसा ठुकरियासर के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार देर रात मरीज को बीकानेर छोडक़र सरदारशहर लौट रही एम्बुलेंस ठुकरियासर के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे एम्बुलेंस में सवार रींगस निवासी 31 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र शंकरलाल तथा झुंझुनूं निवासी 29 वर्षीय वीरेन्द्र पुत्र महादेव सिंह घायल हो गए। जिसमें से एक जने का उपचार पीबीएम में चल रहा है।