


बीकानेर। हाईवे पर सरपट दौड़ते वाहनों की गति पर लगाम कसने की मुहिम का असर फीका दिखाई देने लगा है। एक तरफ पुलिस तेज गति से चल रहे चंद कार चालकों पर कार्रवाई कर इतिश्री कर लेती है। वहीं हाईवे पर दौडऩे वाली बसों व ट्रकों की तेज गति पर लगाम नहीं कस पा रही है। इसी के चलते लगातार हादसों में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसा ही एक हादसा आज श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य चौराहे पर हुआ। जहां रतनगढ़ से बीकानेर आ रही एक राजस्थान लोक परिवहन की बस ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन बस में सवार कुछ यात्री चोटिल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस चालकों द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने पर नाराजगी जताई।