


बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के नोहर में पहली पत्नी होने के बावजूद दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। नोहर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। नोहर पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसकी शादी सितंबर 2017 में सलमान खान के साथ हुई थी। उसके पति ने अपनी पहली शादी को छुपाते हुए धोखे से दूसरी शादी की है। पति सलमान ने पहले से ही नगमा नाम की एक महिला से शादी कर रखी थी जिसके दो बच्चे भी हैं। उसने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर कई बार जबरन गर्भपात कराने और दहेज प्रताडऩा के भी आरोप लगाए हैं। पीडि़ता हुसैना का कहना है कि पति सलमान खान, ससुर भादर खान और सास उसको शादी के बाद से दहेज लाने के लिए प्रताडि़त कर रहे हैं। ससुराल वालों ने भरी पंचायत में दहेज की मांग की और उसे घर में रखने से इनकार कर दिया। इस मामले में नोहर थाना पुलिस ने आरोपी पति, सास और ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।