तीन महीनों बाद परिजनों से मिली ज्योति, आंखे हुई नम

After three months, the light came from the relatives, the eyes became moist
Spread the love

बीकानेर। सौर चेतना संस्थान द्वारा संचालित विमंदित पुनर्वास गृह सेवा आश्रम में बुधवार को उज्जैन निवासी ज्योति को उसके पिता और भाई को सुपुर्द किया गया। ज्योति को लगभग तीन महीने पहले बाल कल्याण समिति के आदेश से सेवा आश्रम में प्रवेश दिया गया था। ज्योति को उसके परिजनों से मिलवाने में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पवार एवं काउंसलर अनुराधा पारीक का विशेष सहयोग रहा। लंबे समय बाद अपने परिजनों से मिलने पर वह बेहद प्रसन्नचित थी और उसके पिता और भाई की आंखें भी नम हो गई। सेवा आश्रम द्वारा इस वर्ष अब तक 8 जनों को उनके घर में पुनर्वास करवाया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ. किरण सिंह, सरोज जैन, हर्षवर्धन सिंह भाटी, आई दान, नारी निकेतन अधीक्षक शारदा चौधरी, मनोज कुमावत उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.