


बीकानेर। रीट परीक्षा में धांधली व नकल के बाद अब शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग में फर्जीवाड़ा सामने आया है। राजकीय उच्च प्राथमिक, व राजकीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती वर्ष 2021-22 की काउंसलिंग में चार फर्जी अभ्यर्थी पकड़ में आए है। इनमें दो महिला अभ्यर्थी भी शामिल है। इसको लेकर अन्य जिलों से भी सूची मांगी गई है उसके बाद रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाएंगी। मिली जानकारी के मुताबिक 12 मार्च से सभी जिलों में उक्त भर्ती को लेकर काउंसलिंग चल रही है। जिला परिषद में चल रही काउंसलिंग में हरियाणा के तीन अभ्यर्थी के दस्तावेजों की जांच में रीट की अंक तालिका फर्जी निकली है। ऑनलाइन के दौरान इन अभ्यर्थियों ने रीट के बढ़े अंकों को अपलोड कर दिया था। जबकि उनकी मूल अंकतालिका में अंक कम थे। जब इनसे मूल अंकतालिका मांगी गई तो इन्होंने देने से इनकार कर दिया। इन तीन अभ्यर्थियों में दो महिलाएं भी शामिल है। जबकि एक मामला जैसलमेर में इसी प्रकार से काउंसलिंग में सामने आया है।