खदान के मुहाने पर था मकान, अलसुबह गिरा, बाल-बाल बचा परिवार

The house was at the mouth of the mine, fell early in the morning, the family survived only
Spread the love

बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे में आज बजरी की खदान के मुहाने पर स्थित मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही इसमें किसी की जान नहीं गई। मिली जानकारी के मुताबिक मामला नोखा का है। जहां बजरी की खदानों के मुहाने पर हजारों लोग आबाद है। अब तक न जाने कितनी ही जानें जा चुकी है तथा लोगों को अपने मकानों के साथ माल से हाथ धोना पड़ा है। इसके बावजूद स्थानीय व जिला प्रशासन ने इस पर चुप्पी साध रखी है। मिली जानकारी के मुताबिक नोखा कस्बे में जाट धर्मशाला के सामने वार्ड 25 इन्दिरा कॉलोनी में सोमवार को भोर में जब परिवार के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। उस वक्त बजरी के मुहाने पर आबाद मनोज पंडित का आशियाना अचानक धाराशाही हो गई। मकान के टूटकर गिरने के आवाज इतनी जोरदार हुई कि आसपास सो रहे सभी लोगों की नींद खुल गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मनोज पंडित व उसका परिवार गर्मी की वजह से बाहर सो रहा था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.