कल शहर के इलाकों में बाधित रहेगी पेयजल सप्लाई

Rajasthan government gave this relief to consumers by taking water bills
Spread the love

बीकानेर। न्यू मास्टर्स हेडवर्क्स से नत्थूसर जोन क्षेत्र की सप्लाई लाइन पर अतिआवश्यक एयर वॉल्व लीकेज निवारण और नत्थूसर हेड वर्क्स पर पंप आदि रिपेयरिंग कार्यों के मद्देनजर बुधवार को प्रातः 4 बजे से सायं 6 बजे तक नत्थूसर जोन व लक्ष्मीनाथ जोन की पानी की समस्त सप्लाई बंद/बाधित रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (नगर खंड द्वितीय) के अधिशाषी अभियंता विजय कुमार वर्मा ने बताया कि लक्ष्मीनाथ जोन में लुहारों का मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, खेतेश्वर बस्ती, चौधरी कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस, नोखा रोड रोड न. 5 तथा सिंघिया चौक क्षेत्र और नत्थूसर जोन में धर्म नगर द्वार, स्वामी मोहल्ला, बीके स्कूल, पारीक चौक, सोनगिरी कुआ, दाऊजी मन्दिर, पाबूबारी, भाटोलाई, विश्नोई मोहल्ला, रामदेव पार्क, ब्रह्म बगीचा, जनता प्याऊ, श्रीरामसर और धरणीधर क्षेत्र में सप्लाई बाधित रहेगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.