


नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने बुधवार को हमला कर दिया। इन असामाजिक तत्वों ने उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए। इसके अलावा इन लोगों ने उनके आवास के बाहर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट ट्विटर पर ये जानकारी साझा की। इसके बाद पार्टी के अन्य नेताओं ने भी उनके ट्वीट को रिट्वीट किया। उधर इस मामले में डीसीपी उत्तरी जिला सागर सिंह कलसी ने बताया कि बीजेपी युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन चल रहा था, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने बवाल मचाया, सीसीटीवी पर भी हमला किया, सीएम आवास के बाहर पेंट (रंग) भी फेंका। इस मामले में हमने 50 लोगों को हिरासत में लिया है। भीड़ को तितर बितर कर दिया है। फिलहाल शांति है। अभी कोई शिकायत नहीं मिली। शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।