डिग्गी में नहाने गए कुछ दोस्त, रस्सा टूटने से डूबे दो युवक

Some friends went to bathe in Diggy, two youths drowned due to breaking of rope
Spread the love

बीकानेर। भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए डिग्गी में नहा रहे दो युवक की मौत हो गई। हुआ यूं कि बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित हुंसगसर की रोही में बनी एक पानी की डिग्गी में दो दोस्त रस्से की सहायत से नहा रहे थे। इस दौरान अचानक रस्सा टूटने से दोनों डिग्गी में डूब गए। इसको लेकर मृतक के चाचा भंवरलाल मेघवाल ने मृग रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक प्रेमासर और बीकानेर के कुछ युवक जो आपस में रिश्तेदार है,नहाने गए थे। नहाते समय रस्सी टूट जाने से 24 वर्षीय पुखराज व 17 वर्षीय देवकिशन डूब गये। साथ ही तैराकी कर रहे कुछ युवकों ने इन्हें रस्से की सहायता से बाहर निकाला। फटाफट पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में लेकर भी पहुंचे लेकिन तब तक इनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर बीछवाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों शवों को मोर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम हो रहा है। दोनों मृतक रिश्तेदार है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.