एमएम ग्राउंड से रवाना होगी हिन्दू धर्मयात्रा, शाम को होगी महाआरती, तैयारियों को लेकर बोले जेठानंद व्यास, देखे वीडियो

ÕðÕð
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में चैत्र प्रतिपदा एवं नव संवत्सर 2079 को लेकर बीकानेर पूरी तरह से भगवा रंग की झण्डियों से रंग गया है। इसको लेकर बीकानेर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चैत्र प्रतिपदा एवं नव संवत्सर 2079 के मौके पर हिन्दू जागरण मंच की ओर से हिन्दू धर्मयात्रा व महाआरती को लेकर गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजित हुई। इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के जेठानंद व्यास ने बताया कि दो अप्रैल को दोपहर सवा तीन बजे एमएम ग्राउंड से धर्मयात्रा रवाना होगी। जो शहर के विभिन्न मार्गों से गोकुल सर्किल, बारह गुवाड़, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर, जोशीवाड़ा, कोटगेट, महात्मा गांधी मार्ग होते हुए जूनागढ़ के सामने पहुंचेंगे, जहां साधु-संतों के समागम के साथ शस्त्रों की पूजा व महाआरती का आयोजन होगा। यहां संतों का प्रवचन होंगे। इसके अलावा जयपुर से जनसंख्या नियंत्रण अभियान के प्रदेश संयोजक नारायणराम चौधरी भी मंच पर उपस्थित होंगे। व्यास ने बताया कि धर्मयात्रा को लेकर मंच की ओर से प्रशासन को सूचनार्थ पत्र दिया गया। प्रशासन की ओर से मंच को अभी तक कोई पत्र नहीं मिला। ऐसे में धर्मयात्रा का जो कार्यक्रम तय था वह यथावत रहेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.