पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने तोड़ी आमजन की कमर, कांग्रेसी नेताओं ने जताया रोष, देखे वीडियो

Rising prices of petrol and diesel broke the back of the common man, Congress leaders expressed their anger, watch the video Rising prices of petrol and diesel broke the back of the common man, Congress leaders expressed their anger, watch the video पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने तोड़ दी आम आदमी की कमर, कांग्रेस नेताओं ने जताया रोष, देखें वीडियो Rising prices of petrol and diesel broke the back of the general public, Congress leaders expressed their anger, watch the video पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने तोड़ दी आम जनता की कमर, कांग्रेस नेताओं ने जताया रोष, देखें वीडियो
Spread the love

अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर (बी ब्लॉक) पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पार्षद आनन्द सिंह सोढ़ा के नेतृत्व में नगर निगम के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल के बढते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया। अध्यक्ष आनंद सिंह सोढ़ा ने मोदी सरकार के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह नोटंकीबाज सरकार आमजन की पूरी तरह कमर तोडऩे का कार्य कर रही है, आये दिन पेट्रोल-डीजल एंव घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर रही है जिससे निम्न एंव मध्यम वर्ग का जीना दुर्भर हो गया है। सदैव पूंजीपतियों को बढ़ावा देनी वाली केंद्र की भाजपा सरकार का हम कड़े शब्दों में विरोध करते है एवं देशवासियों हितार्थ इनके दामों में ज्यादा से ज्यादा कमी करने की मांग करती है। सचिव फिरोज भाटी ने बताया कि प्रदर्शन में कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध काफी नारेबाजी की एवं बाईक को माला पहनाकर एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद रमजान कच्छावा, सुमित कोचर, नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र डोटासरा, पार्षद सुभाष स्वामी, यूनुस अली, महेंद्र सिंह बडग़ूजर, शहजाद भुटटो, सरदार अमरीक सिंह, फिरोज भाटी, पार्षद वसीम फिरोज अब्बासी, पारस मारू, अब्दुल सत्तार कोहरी, किशन तंवर, ताहिर हसन कादरी, मनोज चोधरी, जयदीप सिंह जावा, अविनाश राठौड़, पूर्व पार्षद हसन गौरी, जगदीश पडि़हार, सनी टिकियानी, आरिफ भुटटो, मुन्ना किराडू, राजेन्द्र सिंह बापेउ, महेंद्र सिंह सोढ़ा सहित सेकड़ो कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.