


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। बीकानेर में घड़सीसर का अण्डर ब्रिज इन दिनों न केवल लोगों के लिए सहूलियत बन गया है, बल्कि लोगों को खूब भा रहा है। इसका कारण है इस अण्डर ब्रिज पर बने सुरंगनुमा मार्ग। घड़सीसर रेल मार्ग को जोडऩे वाले नागणचेजी मंदिर व घड़सीसर को जोडऩे वाले इस रेल मार्ग पर बने अण्डर ब्रिज की ऊंची-ऊंची दीवारें तथा इसमें से निकलते हुए मार्ग, बीच में दो राहें तथा दीवारों पर ऐतिहासिक धरोहर जूनागढ़, लालगढ़, गजनेर पैलेस, ग्रामीण अंचल से संबंधित तथा वन्यजीवों की उकेरी गई तस्वीरें इस मार्ग से होकर निकलने वालों को खूब पसंद आ रही है।