जवानों की सूझबुझ व बहादुरी से टला बड़ा हादसा, आमजन ने किया बीकानेर के इस थाना स्टाफ का सम्मान

Police personnel wisely and bravely averted a big accident, common man respected this police station staff of Bikaner
Spread the love

बीकानेर। जिंदगियों को बचाने के लिए मुस्लिम प्रोगेसिव फाउण्डेशन ने बीकानेर के सिटी कोतवाली पुलिस थाने को सम्मानित किया है। मुस्लिम प्रोगेसिव फाउण्डेशन की ओर से आयोजित हुए सम्मान समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने सीओ सिटी दीपचन्द सारण, थानाधिकारी नवनीत सिंह, कांस्टेबल शब्दल अली व शिवराज को साफा, माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौके पर फाउण्डेशन के अध्यक्ष अब्दुल कादिर गौरी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मजीद खोखर, पूर्व उप महापौर हारुन राठौड़, रमजान मुगल, ताहिर हसन कादरी, पार्षद वसीम फिरोज अब्बासी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। जानकारी में रहे कि बीकानेर के भार्गव मोहल्ले में कल एक मकान में मावा बनाते वक्त अचानक गैस सिलेण्डर में आग लगने पर सिटी कोतवाली थाने के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर बहादुरी का परिचय देते हुए गैस सिलेण्डर से होने वाली संभावित बड़ी दुर्घटना व हादसे को होने से बचाया था। इस पर आज मुस्लिम प्रोगेसिव फाउण्डेशन की ओर से सिटी कोतवाली पुलिस थाने का सम्मान किया गया।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.