


बीकानेर। नव संवत्सर के मौके पर बीकानेर में निकलने वाली हिन्दू धर्मयात्रा को लेकर पुलिस ने यातायात को डाईवर्जन किया है। यातायात पुलिस के मुताबिक धर्मयात्रा को लेकर कल बीकानेर में कुंज गेट से फर्नीचर गली तथा फोर्ट डिस्पेंसरी तक नो व्हीकल जोन रहेगा। गंगासिंहजी स्टेच्यू, कुंज गेट, फोर्ट डिस्पेंसरी, फर्नीचर गली के पास यातायात डार्यवर्ट रहेगा। जुलूस के आगमन के दौरान आवश्यकतानुसार सार्दुल सिंह सर्किल, प्रेमजी पोइंट, फड़ बाजार, कोटगेट, दाऊजी मंदिर, मोहता चौक, नत्थूसर गेट, गोकुल सर्किल के नजदीक यातायात डायवर्ट रहेगा। एमएम ग्राउण्ड से पहले वाल्मीकि चौक, विश्वकर्मा गेट, नयाशहर थाना के पास, पानी की टंकी के पास यातायात डायवर्ट रहेगा।