


बीकानेर। एक बार फिर बीकानेर में चोर सक्रिय हो गए है। चोरों को हौंसला इतना बढ़ गया है कि उन्हें कानून व पुलिस का डर तक नहीं लग रहा है। बीती रात चोरों ने गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक घर में सेंध लगाते हुए सोने-चांदी के जेवर व नगदी सहित बक्सा उठा ले गए। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। हालांकि इस आशय की रिपोर्ट अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सुजानदेसर में बायां जी मंदिर के निकट एक मकान में चोरी हुई है। जहां बीती रात चोर मकान में घुसे और सोने-चांदी व नगदी सहित बक्सा ही उठा ले गए। इसमें सोने-चांदी के जेवर व 50 हजार रुपए नगदी बताए जा रहे है। जबकि पुलिस को खाली बक्सा मकान सेे कुछ ही दूरी पर मिला है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट देने के बाद कार्रवाई की जाएगी।