युवक ने खरीदा हर्बल प्रोडक्ट, फिर इनाम में शिफ्ट कार देने के नाम पर 11 लाख की ठगी

E-Mitra operator fraudulently withdrawn 25 thousand rupees from the old lady's account
Spread the love

बीकानेर। नागौर जिले के मकराना थाना क्षेत्र में हर्बल प्रोडक्ट खरीदने के बाद एक युवक के साथ इनाम में स्विफ्ट कार देने के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित का कहना है कि कुछ दिनों पहले उसने एक विज्ञापन देखकर ऑनलाइन हर्बल प्रोडक्ट खरीदा था। इस प्रोडक्ट के साथ उसे एक लेटर भी मिला था। लेटर में उसके इनाम में स्विफ्ट कार खुलने की बात लिखी थी और डिलीवरी के लिए कंपनी ऑफिशियल से कॉन्टेक्ट करने को लिखा हुआ था।
पीड़ित युवक ने लेटर में लिखे नंबरों पर कॉल किया तो वहां से उसे NOC, इंश्योरेंस और टैक्स ने नाम से एडवांस रकम जमा करवाने को कहा गया। इसके बाद इनाम में निकली स्विफ्ट कार की डिलीवरी देने की बात कही गई। वो झांसे में आ गया और बताये अनुसार अलग-अलग खाता नंबर में उसने करीब 11 लाख रुपए जमा करवा दिए। अब उन्होंने पीड़ित के फोन उठाने बंद कर दिए है। ऐसे में परेशान होकर मामला दर्ज करवाया गया है।
मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद अशफाक निवासी चमनपुरा मकराना ने बताया कि उसने फेसबुक पर विज्ञापन देखा था, जिसमें हर्बल प्रोडक्ट मंगवाने पर एक निश्चित उपहार बताया गया। ऐसे में गिफ्ट के लालच में आकर उसने प्रोडक्ट का ऑनलाइन आर्डर कर दिया। 16 मार्च को उसे एक लिफाफे में हर्बल प्रोडक्ट की डिलीवरी मिली। इसके साथ ही लिफाफे में स्क्रैप के लिए लेटर भी था। उसने लेटर पर स्क्रेच किया तो उसमे एक स्विफ्ट डिजायर जीतने की बात लिखी थी।
इस पर इरशाद ने हर्बल कंपनी के नंबर पर बात की तो अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाकर कहा कि आपको जो फार्म प्राप्त हुआ है उसे भरकर वॉट्सऐप मैसेज कर दें। इसके बाद उसे पंकज सिंह भदौरिया के नाम से कॉल आया। पंकज सिंह ने उसे बताया कि वो RBI इंडिया से बोल रहा है और इनाम में मिली कार की डिलीवरी के लिए उसे एडवांस में टैक्स, NOC और GST की रकम एडवांस जमा करवानी होगी। इसके बाद इरशाद झांसे में आ गया और पंकज सिंह के कहे अनुसार अलग-अलग खातों में करीब 11 लाख रुपए जमा करवा दिए। इसके बावजूद इरशाद को न तो कार की डिलीवरी मिली है और न ही अब कोई उसका फोन उठा रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.