इनकम टैक्स अधिकारी बनकर व्यापारी से लूट, कोतवाली थाने पहुंचा व्यापारी

E-Mitra operator fraudulently withdrawn 25 thousand rupees from the old lady's account
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान के नागौर जिले में सोमवार को छह जनों ने इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर एक व्यापारी के यहां लूट की वारदात को अंजाम दिया। इन छह जनों में एक महिला भी शामिल थी। व्यापारी के घर इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर पहुंचे इन्होंने व्यापारी को डराया, धमकाया तथा घर की तलाशी के बहाने 15 हजार रुपए कैश और करीब 50 हजार रुपए की कीमत के 30 चांदी के नोट लेकर निकल गए। ये सभी इनोवा गाड़ी से व्यापारी के घर पहुंचे। इस पर इस पर वह कोतवाली थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई। फिलहाल पुलिस इन फर्जी इन्कम टैक्स ऑफिसर्स की तलाश में जुटी है। आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। कोतवाली एसएचओ बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि नागौर शहर निवासी चाय व्यवसायी पुनीत दरक के नक्कास गेट स्थित मकान पर सोमवार सुबह 6 बजे एक महिला और एक पुलिस की वर्दी पहने शख्स समेत कुल 6 जने पहुंचे थे। उन्होंने व्यापारी पुनीत दरक को बताया कि वे इनकम टैक्स ऑफिस से है। इस दौरान व्यापारी दरक नींद में था और इनकम टैक्स का नाम सुनकर डर गया। उन्होंने भी व्यापारी दरक को धमकाते हुए कहा कि चोरी का माल खरीदते और बेचते बहुत समय हो गया है। अब पूरा माल बाहर निकलेगा। इसके बाद वो घर में तलाशी लेने लग गए। इससे पहले कि कुछ समझते वो घर में रखे 15 हजार रुपए कैश और करीब 50 हजार रुपये कीमत के 30 चांदी के नोट लेकर घर से निकल गए। ये पूरा घटनाक्रम महज 10 मिनट में हो गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.