केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों को फिर दी एक बड़ी सौगात

The government again gave a big gift to the central employees
Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लगातार सरकार बड़ी घोषणाएं कर रही है। सातवें वेतनमान के तहत हाल में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी। अब खबर आ रही है कि, जल्द ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को एक और तोहफा देने की तैयारी में है। इसके तहत महंगाई भत्ते के बाद अब हाउस रेंट अलाउंट बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंट में भी इजाफा कर दिया जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के एचआरए में बदलाव महंगाई भत्ते के आधार पर ही किया जाता है। सरकार की ओर से महंगाई भत्ते को 31 से 34 फीसदी किए जाने के बाद हाउस रेंट अलाउंस बढ़ाने की तैयारी है। दरअसल, डीए बढऩे के साथ ही दूसरे अलाउंस भी बढ़ जाते हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार की ओर से जल्द ही हाउस रेंट अलाउंट बढ़ाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है।
डीए बढ़ोतरी के साथ ही होता है एचआरए रिविजन
दरअसल महंगाई भत्ते के 25 फीसदी से ऊपर जाने पर एचआरए को जुलाई में रिवाइज किया गया था। सरकार ने जुलाई 2021 में महंगाई भत्ता बढ़ाकर 28 फीसदी किया था। हालांकि एचआरए की दर 27 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 9 फीसदी है। अब जब महंगाई भत्ता बढक़र 34 प्रतिशत पर पहुंच गया है तो एचआरए भी बढऩे की उम्मीद है।
इस धार पर होता है एचआरए में बदलाव
डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के एचआरए में बदलाव महंगाई भत्ते के आधार पर ही किया जाता है। मौजूदा 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी की दर 1 जुलाई 2021 से लागू है, सरकार की ओर से 2016 में जारी मेमोरेडम में कहा गया था कि एचआरए को बढ़ाते समय डीए समय-समय पर रिवाइज किया जाएगा।
एचआरए में हो सकता है इतना इजाफा
सरकार की ओर से हाउस रेंट अलाउंस में अगला रिविजन 3 फीसदी तक हो सकता है। यानि हाउस रेंट अलाउंट तीन प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। एचआरए की अधिकतम मौजूदा दर 27 फीसदी से बढक़र 30 फीसदी हो जाएगी। लेकिन, यह तब होगा जब महंगाई भत्ता 50 फीसदी के पार हो जाएगा। मेमोरेडम के मुताबिक डीए के 50 प्रतिशत क्रॉस होने पर एचआरए की दर 30, 20 और 10 फीसदी हो जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.