जयपुर रोड हाईवे पर होटल के कमरे में लगी आग, दो लोग जिंदा जले

A fire broke out in the goods of the shop lying in the enclosure near the shop
Spread the love

बीकानेर। हाइवे स्थित होटल के एक कमरे में आग लगने की वजह से दो लोग जिंदा जल गए। इस हादसे के बाद पुलिस व प्रशासन में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने होटल में अधजले शवों को बाहर निकाल मोर्चरी में रखवाया। मामला सीकर-जयपुर राजमार्ग पर स्थित रींगस कस्बे में एक होटल का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना एनएच 52 पर स्थित एक होटल में हुई। इस होटल में सोमवार रात करीब 1 बजे के बाद रेटा गांव के रहने वाले राजेश सिंह और दीपेंद्र सिंह आकर रुके थे। रात को दोनों कमरे में शराब पार्टी कर रहे थे। होटल का स्टाफ इनका खाना कमरे में रखकर सो गया था। मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे होटल का मालिक ऊपर गया तो उनके कमरे से धुआं उठ रहा था। इस पर दमकल और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। बाद में पुलिस कमरे में घुसी तो वहां दोनों के शव पड़े थे। पुलिस प्रारंभिक तौर पर यह मान रही है कि शराब पार्टी के दौरान दोनों ने अंदर धूम्रपान किया होगा। शराब के नशे में लापरवाही की वजह से आग लग गई। लेकिन संभवतया नशे में होने के कारण उनको इसका पता नहीं चल पाया और वे कमरे से बाहर नहीं निकल सके।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.