


बीकानेर। मार्ग से जा रही जरनेटर ट्रॉली पर अचानक विद्युत पोल टूटकर गिर गया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक देशनोक कस्बे स्थित एफसीआई गोदाम के निकट रोड से यह जरनेटर ट्रॉली जा रही थी। अचानक रोड किनारे लगा विद्युत पोल टूटकर इस ट्रॉली पर आ गिरा। चालक ने हिम्मत व सूझबूझ कर अपनी जान बचाई तथा विद्युत निगम को सूचना देकर बिजली कटवाई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसकी सूचना मिलने के बाद विद्युत निगम के अधिकारी व कार्मिक मौेके पर पहुंचे। जहां गिरे विद्युत पोल के दुरस्तीकरण का काम शुरू कर दिया गया है।