


बीकानेर। भारतीय सेना में जाने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है विनसम एज्युकेशन वल्र्ड सेना में जाने व खेलकूद के लिए न केवल स्कूल है, बल्कि कॉलेज, कोचिंग सेंटर भी है। राष्ट्रीय राजमार्ग-11 रायसर मार्ग स्थित विनसम एज्युकेशन वल्र्ड सेना में जाने वाले युवाओं व खिलाडिय़ों के लिए ‘हम होंगे कामयाब’ 15 मई से सुबह 8 बजे नि:शुल्क कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। विनसम एज्युकेशन वल्र्ड तैयारी करने वाले युवाओं शारीरिक दक्षता, मेडिकल जांच, लिखित परीक्षा व मार्गदर्शन के लिए महा सेमिनार भी आयोजित कर रहा है।