


जयपुर। राजधानी जयपुर में एक बार फिर शहर के मुहाना थाना इलाके में 2 दिन पहले पार्किंग में खड़ी कार का शीशा तोडक़र 2 लाख रुपये चोरी करने के मामले में सीसीटीवी फूटेज सामने आया है। बदमाश वीडियों में कार के पास दिखायी दे रहे है, वहीं पेट्रोल पंप के बाहर भी दिखायी दे रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। मुहाना थाना पुलिस ने बताया कि परिवादी राजन का कृष्णा गार्डन में ऑफिस है। परिवादी ने ऑफिस के बाहर ही पार्किंग में उसने अपनी कार खड़ी कर रखी थी। रात 9 बजे के करीब बाइक पर सवार होकर एक व्यक्ति पार्किंग में पहुंचता है और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों के अंदर रोशनी मारकर सीट पर रखें सामान को टटोलता है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश मोबाइल की फ्लैश लाइट से राजन की कार के अंदर पिछली सीट पर रखा हुआ बैग देख रहा है। इसके बाद बदमाश हेलमेट पहनकर कार के पास आकर खड़ा हो जाता है और एक बड़े पत्थर से वार करके पिछला शीशा तोड़ देता है। इसके बाद बदमाश बैग लेकर अपनी बाइक पर बैठकर फरार हो जाता है। चोरी गए बैग में 1।95 लाख रुपए के अलावा अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे। उसके बाद आरोपी नजदीक के पेट्रोल पंप पर जाकर बाइक में पेट्रोल डलवाता है। वहां पर बदमाश सीसीटीवी में दिखायी दे रहा है। मुहाना पुलिस ने परिवादी की ओर से दर्ज कराये गये मुकदमे के आधार पर जांच शुरु कर दी है।