बीकानेर में बारात में फोटोग्राफी कर रहे कैमरामेन से बदमाशों ने की छीनाझपटी, देखे वीडियो

fd
Spread the love

अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। जिले में बदमाशों में के हौसले इतने बुलंद हो चुके है वह दिनदहाड़े या भीड़भाड़ वाले इलाकों में वारदातों को अंजाम देने से नहीं चुक रहे है। इस प्रकार की घटनाओं से प्रतीत होने लगा है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ तक नहीं रहा है। दो दिन बीकानेर शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में रात्रि के समय एक बारात निकासी के दौरान फोटोग्राफी कर रहे कैमरामेन के बदमाशों ने छीनाझपटी कर बैग छीन ले गए। यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे भी कैद हो गया है। जिसके तहत् पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट चुकी है। छीनाझपटी के मामले की रिपोर्ट कोटगेट थाने में दर्ज की गई है। परिवादी विश्वकर्मा गेट निवासी राकेश चांवरिया ने बताया कि वह फोटोग्राफी का काम करता है और 19 अप्रेल रात्रि को लालगढ़ से बांद्रा बास की ओर जा रही बारात में फोटोग्राफी कर रहा था। फोटोग्राफर चांवरिया ने बताया कि बारात जब बांद्रा बास पशु चिकित्सालय के पास पहुंची तो तीन नकाबपोश मोटरसाइकिल पर आए और दो ने आगे जाकर बाइक रोकी तथा एक जना नीचे उतर कर आया और हाथ से कैमरा छीनने लगा और मुझे खींच कर बाइक के पास ले जाने लगा। इतने में बाइक पर सवार एक जने ने मुझ पर डंडे से वार किया। इस दौरान मेरे हाथ में पहनी एक सोने की अंगुठी व मेरे कैमरे का लैंस, बैटरी एवं एलइडी लाइट छीन कर भाग गए। पुलिस अज्ञातजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नकाबपोश बाइक सवारों का हौसला देखिए कि जब पता है कि बारात में सैकड़ों आदमी है पकड़े गए तो बुरे हाल हो सकते हैं फिर भी कैमरामेन के साथ झीनाझपटी करने से पीछे नहीं हटे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.