


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में बदले गए सलेब्स से परेशान विद्यार्थी गुरुवार को कक्षाओं का बहिष्कार कर सडक़ पर उतर आए। इस तेज गर्मी में कॉलेज से बाहर विद्यार्थी धरने पर डटे हुए है। इन विद्यार्थियों का आरोप है कि कुलपति ने बोर्ड ऑफ विश्व विद्यालय के नियमों का उल्लंघन करते हुए आईआईटी, एनआईटी व अन्य राष्ट्रीय संस्थानों के प्रोफेसरों को मैम्बर व चेयरमैन बना दिया। आरोप है कि बीटीयू का सलेब्स इतना अधिक मुश्किल कर दिया है कि प्रोफेसर भी पढ़ा नहीं पा रहे है। आरोप है कि बिना यूनवर्सिटी की अपनी किताबों व अन्य रिलीज स्टडी मैटेरियल के प्रथम वर्ष का सलेब्स तब्दील कर दिया गया है। जिसको लेकर विद्यार्थी खासे परेशान है। बता दें कि बीटीयू में पहले से ही पिछले एक साल से शिक्षकों की कमी चल रही है। जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई कार्रवाई न कर विद्यार्थियों से खिलवाड़ किया है। जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।