


बीकानेर। घर से लापता हुई बेटी ने जब प्रेम विवाह रचा लिया तो पिता ने आनन-फानन पर बेटी पर घर से साढ़े 11 लाख रुपए व सोने-चांदी के जेवर लगाने का आरोप लगाया है। मामला बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के जालबसर गांव का है। इस आशय की गुमशुदगी रिपोर्ट युवती के पिता ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज करवाई थी।
पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट पर तफ्तीश की तो पता चला कि युवती ने लूणकरनसर थाना क्षेत्र कालू कस्बे में रहने वाले युवक से प्रेम विवाह कर लिया है। इन दोनों को पुलिस ने एसडीएम के समक्ष पेश किया। जहां युवती ने पति के साथ रहने की इच्छा जताई।
यह बात तब परिजनों को पता चली तो उन्होंने न्यायालय की शरण लेते हुए इस्तगासे के जरिए बेटी पर घर से 11.50 लाख रुपए व सोने-चांदी के 9-10 भरी के जेवर लेकर जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में जगमाल नाम के एक अन्य को भी नामजद किया गया है।