


बीकानेर। बीकानेर जिले के बज्जू में एक परिवार में आगामी 10 मई को दो बेटों की शादी के लिए पिता ने जोड़-तोडक़र जमा किए रुपए जलकर राख हो गए। इसके लिए अपनी फसल बेचकर सोने-चांदी के जेवर, कपड़-लत्ते व नगदी संभाल कर रखी थी। खेत स्थित ढाणी में अचानक लगी आग में पिता उमाराम मेघवाल के सपने जलकर खाक हो गए। जानकारी के मुताबिक बज्जू तहसील के अन्तर्गत भलूरी ग्राम पंचायत के गांव चक 4 एमएम में रात को अचानक झोपड़े में लग गई। आग में 3 लाख की नकदी , 2 किलो चांदी 6 तोला सोने के आभूषण, अनाज और घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। पीडि़त उमाराम मेघवाल ने बताया कि रात को करीब दो बजे आग लगी। वह व उसका परिवार घर के बाहर सो रहे थे। आसपास के लोगों ने हमें उठाया कि आपके झोपड़े से आग की लपटें उठ रही हैं। आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाते उससे पहले झोपड़ा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। इस झोपड़े में रखी 3 लाख की नकदी, 2 किलो चांदी, 6 तोला सोने के आभूषण, घरेलू सामान और अनाज जलकर नष्ट हो गया। विदित रहे कि उमाराम के 2 बेटों की शादी 10 मई को शादी होने वाली है । शादी को लेकर उसने फसल बेचकर और उधार लेकर रुपए इक_े किए थे। इसकी सूचना मिलने के बाद बज्जू प्रधान पप्पूदेवी तेतरवाल मौके पर पहुंची और पीडि़त ग्यारह हजार रुपए की सहयोग दिया। राजस्व तहसीलदार रमण दान पटवारी भी मौके पर पहुंचे।