


बीकानेर। संत शिरोमणि श्री पीपाजी महाराज के 699 वीं जयंती के उपलक्ष में श्री पीपा क्षत्रिय युवा संगठन रक्तदान समिति की ओर से आयोजित हुए आठवें रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। संगठन के मीडिया प्राभारी आशीष सोलंकी ने बताया कि श्री पीपा क्षत्रिय भवन शीतला गेट में आयोजित शिविर में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, पूर्व चेयरमैन और भाजपा नेता महावीर रांका, हिंदू जागरण मंच के जेठानंद व्यास और पीपा क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश बडग़ुजर अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष दीपक दैया ने बताया शिविर में युवाओं के अलावा मातृशक्ति ने भी भाग लिया। शिविर में समिति ने अपने सात सालों के रिकॉर्ड को तोड़ते 122 लोगों ने रक्तदान कर समिति का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर बीकानेर के अलावा नोखा, नागौर, देशनोक, कोलायत नापासर ओर जगह से भी रक्तदान करने पहुंचे। बीकानेर पीबीएम अस्पताल डॉ. कुलदीप नेहरा निर्देशन में टीम का सराहनीय योगदान रहा।