जिला कलक्टर ने किया पीबीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण

का
Spread the love

मरीजों से लिया फीडबैक, डॉक्टर्स को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को पीबीएम अस्पताल के हल्दीराम मूलचंद कार्डियो वस्कुलर सेंटर और कैंसर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना एवं बजट घोषणा की अनुपालना में 1 अप्रैल से शुरू हुए निशुल्क ओपीडी-आईपीडी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। जिला कलेक्टर ने मरीजों से पूछा, कि उन्हें अस्पताल में सभी दवाईयां मिलती हैं या नहीं। उन्होंने जांच और ओपीडी-आईपीडी पर्चियों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को नि:शुल्क आईपीडी-ओपीडी व्यवस्था की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और इस व्यवस्था में और अधिक सुधार की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी औचक निरीक्षण किए जाएंगे और इस दौरान यदि कोई अनियमितता मिली तो सख्त कार्यवाही होगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. देवेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.