


बीकानेर। राजस्थान सरकार ने देर रात 239 आरएएस अधिकारियों के स्थानान्तरण किया है। संयुक्त शासन सचिव डॉ रविन्द्र गोस्वामी ने आदेश निकालकर तबादले किए हैं। बीकानेर में एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा को अतिरिक्त निदेशक एसीएम रीपा बीकानेर लगाया गया है। वहीं ओमप्रकाश पंचम को एडीएम सिटी लगाया गया है। वहीं एडीएम प्रशासन बलदेव राम धोजक का तबादला भू प्रबंधन अधिकारी सीकर के पद पर कर दिया गया है। गोपाल राम बिरदा को रीपा से नगर निगम आयुक्त लगाया गया है। दुर्गेश कुमार बिस्सा को अतिरिक्त उपायुक्त उपनिवेशन बीकानेर, जैसलमेर से सीएडी आईजीएनपी बीकानेर लगाया गया है। मंत्री गोविंद राम मेघवाल के क्षेत्र के दो एसडीएम बदले गए हैं। एसडीएम खाजूवाला प्रभजोत सिंह को तारानगर एसडीएम लगाया गया है। श्योराम अब खाजूवाला एसडीएम होंगे। वहीं एसडीएम छ्त्तरगढ़ सत्यनारायण का तबादला चुरू एसडीएम के पद पर कर दिया गया है।