


बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र के रानीबाजार में कल देर शाम एक बोलेरो ने तेज रफ्तार से चलाते हुए एक बालक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बालक को राहगीरों ने पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। इस हादसे के बाद बोलेरा चालक मौके से फरार हो गया। ट्रोमा सेंटर में मारवाड़ जन सेवा समिति के हरिकिशन सिंह राजपुरोहित व हेमन्त यादव ने बच्चे के इलाज में चिकित्सकों की मदद की। बच्चे के परिजनों की तलाश के लिए सोशल मीडिया पर फोटो डाले। सोशल मीडिया की मदद से बच्चें के परिजन मिल गए। बच्चे के पिता बिहार निवासी उत्तमसिंह व मां इंकलादेवी पापड़ फैक्ट्री में काम करते हैं। बच्चे के पिता ने बताया कि दोपहर एक बजे फैक्ट्री गए थे। बच्चे को दस रुपए देकर गए थे। सोमवार शाम को बच्चा दुकान से कुछ लाने गया था। तभी वह हादसे का शिकार हो गया। घटना के संबंध में कोटगेट थाने में सूचना दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की मदद से बोलेरो चालक की तलाश शुरू कर दी है।