


नई दिल्ली। व्हाट्सअप हमारे लिए बहुत ही काम की ऐप है, और इससे हमारे छोटे-बड़े कई तरह के काम आसान हो जाते हैं। यही वजह है कि इस बात का फायदा जालसाज उठाते रहते हैं। इसी बीच फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें वॉट्सऐप स्कैम के जरिए यूजर्स की निजी जानकारियां चुराई जा रही हैं। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक जालसाज फेक सपोर्ट अकाउंट का इस्तेमाल करके यूजर की पर्सनल और वित्तीय जानकारी, जिसमें बैंक और कार्ड डिटेल शामिल हैं, तक पहुंच सकते हैं। ये फेक अकाउंट यूजर्स की जानकारी हासिल करने के लिए बनाए गए हैं। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि इसे स्कैम को सबसे पहली बार कब रिपोर्ट किया गया था, लेकिन डिस्कॉर्ड यूजर Shimonvw} तक इसमें से एक फर्जी अकाउंट पहुंच गया था। धोकेबाज सबसे पहले फेक वॉट्सऐप क्रिएट करता है। सपोर्ट अकाउंट बिलकुल ओरिजिनल अकाउंट की तरह दिखता है। अकाउंट एकदम ऑथेंटिक लगे इसके फ्रॉडस्टर वेरिफाइड बैज के साथ असली लगने वाली प्रोफाइल फोटो लगा लेते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये फेक अकाउंट, आपके वॉट्सऐप अकाउंट के बंद होने की चेतावनी देकर आपसे कुछ निजी जानकारी निकालने की कोशिश करते हैं। उदाहरण के तौर पर ये अकाउंट आपके वॉट्सऐप अकाउंट को टर्मिनेट होने से बचाने के लिए आपके बैंक कार्ड की डिटेल मांगेंगे, और कई बार तो आपका वॉट्सऐप अकाउंट एक्सेस करने के लिए आपके 6-डिजिट का पिन भी मांगेगे।
नकली वॉट्सऐप सपोर्ट अकाउंट स्कैम से खुद को कैसे बचाएं-
सबसे पहले ये जान लें कि वॉट्सऐप कभी भी यूजऱ से अकाउंट टर्मिनेशन के बारे में कह कर बैंक डिटेल, 6 डिजिट पिन नहीं मांगता है, और अगर कोई वॉट्सऐप की ओर से कोई जानकारी निकालने की कोशिश कर रहा है, तो आपको पता होना चाहिए कि यह एक फर्जी अकाउंट है।
आपको ये भी पता होना चाहिए कि ओरिजिनल वॉट्सऐप सपोर्ट अकाउंट पर वेरिफाइड बैज अकाउंट के नाम के आगे रखा गया है न कि प्रोफाइल पिक्चर में।
अगर आपको कभी भी नकली वॉट्सऐप सपोर्ट अकाउंट से कोई मैसेज मिलता है, तो आपको फौरन चैट इंफो सेक्शन में जाकर इसकी सूचना देनी चाहिए। चैट में आखिरी 5 मैसेज वॉट्सऐप मॉडरेशन टीम के साथ शेयर किए जाएंगे जो बातचीत के संदर्भ के आधार पर अकाउंट को सस्पेंड कर देंगे।