


भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के बड़लियास थाना इलाके के सवाईपुर-ढेलाना गांव के बीच नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े लूट की वारदात का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है। पेट्रोल पंप का सेल्समैन रुपए बैंक में जमा करवाने जा रहा था। उसके पीछे बाइक पर सवार दो नकाबपोश आए और उसकी आंखों में मिर्ची फेंक दी। जिससे वह नीचे गिर गया। वह कुछ समझ पाता उससे पहले बदमाश उससे रुपए लूटकर फरार हो गए। नेशनल हाईवे पर होटलों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कुछ संदिग्ध की पहचान की गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ प्रमोद कुमार व बड़लियास थाना प्रभारी राजेंद्र ताडा भी मौके पर पहुंच गए। बड़लियास थाना प्रभारी राजेंद्र ताडा ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे ढेलाणा गांव के मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का सेल्समैन दलपत सिंह पंप से 2 लाख 8 हजार रुपए बैग में लेकर सवाईपुर बैंक में जमा करवाने निकला था। इस दौरान मंजीत कपास फैक्ट्री के पास उसके पीछे से बाइक पर दो बकाबपोश बदमाश आए। और उसकी आंखों में मिर्ची फेंक दी। जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। और व पास ही खाई में गिर गया। इस घटना को वह कुछ समझता इससे पहले ही बदमाश उसके हाथ से पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।