


बीकानेर। जयपुर-जोधपुर बाइपास स्थित एक ढाबे के संचालक के घर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई नापासर थाना पुलिस ने की है। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पांडर ने बताया कि हिम्मतासर स्थित ढाबा संचालक शिवलाल की ढाणी में दबिश दी। तलाशी के दौरान 46.5 किलोग्राम अवैध डोडा मिला। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने डोडा को बाथरूम में छिपा रखा था। आरोपी जयपुर जोधपुर बाईपास पर एक ढाबा चलाता है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में मारपीट व अवैध शराब का मुकदमा दर्ज है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।