


बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में खाली चैक से धोखाधड़ीपूर्वक लाखों रुपए निकालने का मामला सामने आया है। इसको लेकर ग्रांधी गांव निवासी पुनाराम मेघवाल ने महिपालसिंह निवासी चारणवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना एक्सिस बैंक रोडवेज बस स्टेंड के सामने मई 2021 की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसे दो ब्लैंक चेक ले लिए। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए अवैध रूप से अधिक राशि भरकर पैसे निकाल लिए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके एक चैक से एक लाख रूपए और दूसरे चैक से करीब साढ़े चार लाख रूपए निकालकर धोखाधड़ी की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।