


बीकानेर। बीकानेर शहर में पिछले कुछ समय से चल रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई के अभियान में विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। इसकी चपेट में कई दुकानें, मकान, सर्किल तथा गौशाला तक आ गई। हालांकि कई जगहों पर लगातार विरोध जारी रहा लेकिन प्रशासन का बुलडोजर नहीं थमा और लगातार कार्रवाई करता रहा। इस अभियान के तहत् आज भुट्टों के चौराहे पर कार्रवाई की गई। अतिक्रमण तोडऩे के लिए जैसे ही नगर निगम का अमला भुट्टा के चौराहे पर पहुंचा। वहां हडक़ंप मच गया। हालांकि कई दुकानदारों ने अतिक्रमण से पहले ही अपना सामान अन्दर रख लिया, किंतु भुट्टा के चौराहा स्थित खण्डेलवाल मिष्ठान भण्डार पर कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर जेसीबी के अलावा निगम के अधिकारी, कार्मिक व बड़ी संख्या में पुलिस व आरएसी के जवान मौजूद रहे।